गुरुग्राम के सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक की घटना
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: शहर स्थित सेक्टर-10 स्थित सरस्वती एनक्लेव के जे-ब्लॉक के एक घर में तारों में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर सो रहे तीन युवकों की जलने से मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ। मरने वालों में एक 10वीं का छात्र था। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि जैसे ही आग लगी उन्होंने तुरंत सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन सूचना मिलने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। तब तक लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझा दी थी । लेकिन घर में सो रहे सभी युवकों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि अगर दमकल विभाग की गाड़ी समय से पहुंच जाती तो युवकों की जान बचाई जा सकती थी। प्राप्त जानकारी अनुसार घटना स्थल पर मौजूद गली में रहले वाली शारदा ने बताया कि युवक गारमेंट्स कंपनी में टेलर का काम करते थे। इनमें से एक युवक की शादी हो चुकी थी।

उसकी पत्नी और बच्चे दिवाली के चलते घर चले गए थे। रात को साढ़े 12 बजे के करीब आग लगी थी। 4 लोग एक कमरे के अंदर सोए हुए थे। जब तक कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तब तक सभी की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान नूर आलम, मुश्ताक, अमन और साहिल के रूप में हुई है। सभी बिहार के रहने वाले थे। 3 युवक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे।

20 साल से रह रहे थे गुरुग्राम में

कॉलोनी के आरडब्ल्यू चेयरमैन सुखबीर यादव ने बताया कि एक ही परिवार के चारों बच्चे थे। फायर ब्रिगेड की टीम देरी से पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड का आॅफिस आधा किलोमीटर दूर ही है। युवकों के चाचा ने बताया कि 2 बड़े भाई के बेटे और एक छोटे भाई का बेटा था। एक रिश्तेदार था। मेरे बेटे ने मुझे आग लगने के बारे में जानकारी दी। वह 20 साल से यहीं रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : J&K News: कुलगाम में सेना का वाहन पलटने से 1 जवान की मौत, 8 जख्मी