होटल, ढाबे व बैंक्वेट हाल प्रशासन की निगरानी में

0
194
Hotels- dhabas and banquet halls under the supervision of administration

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक डॉ. यशपाल ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिये की वे जिले के अंतर्गत संचालित किये जा रहे होटल, ढाबे व बैंकट हाल का सुनिश्चित करें की वे नियमों के अनुसार संचालित किये जा रहे हैं या नहीं। निदेशक ने इस बारे में अधिकारियों को इसके संबंध में डाटा 22 सितंबर तक अपलोड करने के निर्देश दिये। निदेशक ने अधिकारियों को यह भी कहा कि वे उन्हें जागरूक भी करें, ताकि पर्यावरण प्रभावित ना हो।

अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में संचालित किये जा रहे होटल, ढाबे व बैंकट हाल प्रशासन की निगरानी में है। लगातार उन पर विजीट करके स्थिति का पता लगाया गया है। जहां जो भी होटल, ढाबे व बैंकट हाल नियमों के विपरित मिले हैं उन्हे नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि ढाबा मालिकों को विशेष तौर से हिदायत दी गई है कि वे साफ-सफाई व्यवस्था इत्यादि को लेकर कोई कोताही न बरते और दी गई हिदायतों का पालन भी करें। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिले में ऐसी 50 के करीब  होटल, ढाबे व बैंकट हाल है जिनकों प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।