Rohtak News: रोहतक में होटल संचालक की बाइक चोरी

0
260

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: रोहतक के नया बस स्टैंड के पीछे स्थित एक होटल के संचालक की मोटरसाइकिल उसी के होटल के सामने से चोरी होने का मामला सामने आया है। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें आरोपी करीब 6 मिनट में मोटरसाइकिल चोरी करके फरार हो गया। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। जींद जिले के गांव राजपुरा भैण निवासी सोनू ने नया बस स्टैंड पुलिस चौकी में शिकायत दी। उसने बताया कि उन्होंने नया बस स्टैंड के पीछे एक होटल किराए पर ले रखा है। 7 सितंबर की रात को उसने अपनी मोटरसाइकिल होटल के सामने खड़ा किया था। इसके बाद जब उसने 8 सितंबर की सुबह चेक किया तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। मोटरसाइकिल को आसपास में भी तलाश किया। यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं होटल में लगे सीसीटीवी को चेक किया तो पता एक व्यक्ति मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार एक व्यक्ति आया, जिसने कपड़े से अपना मुंह ढक रखा था। वह पहले इधर-उधर देखकर मोटरसाइकिल पर बैठ गया। वहीं बाद में उसने मोटरसाइकिल के पास बैठकर लॉक तोड़ा। हालांकि वहां से गुजरने वाले लोगों व वाहन चालकों के कारण वह बचने के लिए बैठा भी रहा। वहीं करीब 6 मिनट में वह मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया।