Aaj Samaj (आज समाज), Hot Weather 28 May 2024, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के अलावा, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत समूचे उत्तर भारत व अन्य कई राज्यों में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है और दो दिन में राहत मिलने की संभावना है । पंजाब के बठिंडा में गर्मी ने 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 21 मई 1978 को अमृतसर का तापमान 47.7 डिग्री रहा था। राज्य के छह जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा। राजस्थान का फलौदी 49.4 डिग्री के साथ लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म स्थान रहा।
75 जगह तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने आनलाइन प्रेस वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व दिल्ली समेत 10 राज्यों की 75 जगहों का तापमान 45 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के लोगों को इस सप्ताह गुरुवार तक लू यानी हीटवेव से राहत मिल सकती है।
आ रहा पश्चिमी विक्षोभ, इस दिन से कम होगी लू की तीव्रता
मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में इन दिनों भीषण लू चल रही है और यहं अगले तीन दिन तक जारी रह सकती है, लेकिन 30 मई से इसकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से नमी आने के कारण देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में गरज के साथ बारिश होने व पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी बारिश होने का अनुमान है, जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल सकती है।
अस्थायी होगी राहत, फिर बढ़ेगा तापमान, उमस भी सताएगी
आईएमडी महानिदेशक ने बताया कि यह राहत अस्थायी होगी और जून में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी व राजस्थान समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। साथ ही उमस भी बढ़ेगी। मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक, दक्षिणी प्रायद्वीप के अनेक हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है, जबकि उत्तर पश्चिम के सुदूर उत्तरी भाग व पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रह सकता है।
उत्तर पश्चिम भारत में जून में 4-6 दिन तक चल सकती है लू
आईएमडी महानिदेशक ने कहा कि जून में हरियाणा, पंजाब राजस्थान, यूपी व गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश सहित उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से ज्यादा दिन तक तेज लू चल सकती है। महापात्र ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में जून में आम तौर पर तीन दिन लू चलती है, पर इस बार इन इलाकों में 4-6 दिन भयंकर लू चलने का अनुमान है।
मई में पांच से सात दिन जारी रही लू की स्थिति
आईएमडी प्रमुख के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, दक्षिणी हरियाणा, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश और पंजाब में पांच से सात दिन 17 से 20 मई और 25-26 मई को लू की स्थिति रही। वहीं पारा 44-48 डिग्रीतक पहुंच गया। वहीं असम में 25-26 मई को लू की स्थिति देखी गई। महापात्र ने कहा कि मई में भीषण लू दो चरण में चली। पहला चरण एक से पांच मई तक और यह मुख्यत: पूर्वी भारत और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में ही सीमित रहा। वहीं लू चलने का दूसरा चरण 16 मई से उत्तर पश्चिम भारत में शुरू हुआ और यह अब तक जारी है।
बठिंडा के तापमान ने तोड़ा पटियाला, लुधियाना और जालंधर का आल टाइम रिकॉर्ड
बठिंडा के अधिकतम तापमान ने पटियाला, लुधियाना और जालंधर के आल टाइम रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। लुधियाना का आॅल टाइम रिकॉर्ड 48.3 डिग्री था, जो कि 29 मई 1944 को दर्ज किया गया था। इसी तरह पटियाला का आॅल टाइम रिकॉर्ड 27 मई 1998 को 47 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, अमृतसर के अधिकतम तापमान का आॅल टाइम रिकॉर्ड 24 मई 2013 को 48.0 डिग्री दर्ज किया गया था।
पंजाब के 9 जिलों में दो दिन के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग, चंडीगढ़ के निदेशक एके सिंह ने बताया कि अगले दो दिन के लिए पंजाब के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी है। इनमें फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा व संगरूर जिले शामिल हैं, जहां दिन में सीवियर हीट चलने के साथ-साथ रात का पारा भी काफी अधिक रहने भविष्यवाणी की गई है। बाकी 12 जिलों के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
ऐसे करें गर्मी से बचाव
- तेज धूप से बचें।
- हल्के रंग के व ढीले कपड़े पहने।
- सिर को कपड़े, टोपी व छतरी से ढकें।
- बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों का खास ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook