Hospital to avoid coronavirus being prepared in China in six days: चीन में छह दिन में तैयार किया जा रहा कोरोनावायरस से बचने के लिए अस्पताल

0
225

वुहान। चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा है। इसे फैलने से रोकने के लिए चीन ने कर्इं शहरों को बंद कर दिया है। और इससे बचने के लिए वायरस के संक्रमण की जांच की जा रही है। चीन ने इससे निपटने के लिए और बेहतर इलाज के लिए छह दिन के अंदर एक अस्पताल बनाने का काम जारी है चीन में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी हैं। । वुहान में अस्पतालों की स्थिति फिलहाल चिंताजनक हैं, वहां मरीजों की लंबी कतार लगी हुई है। हालात इस कदर खराब हो चुके हैं कि दवाइयों की दुकानों पर स्टॉक खत्म हो चुके है लेकिन मांग थम नहीं रही है। इसे देखते हुए चीन सरकार ने अस्पताल बनाने का काम शुरू किया है। अस्पताल इस जानलेवा बीमारी के मद्देनजर बनाया जा रहा है और इसमें इस वायरस से संक्रमित लोग ही आएंगे। इस कारण यहां सुरक्षा के कड़े इंतजामों की व्यवस्था की जाएगी।