आज समाज डिजिटल, Hoshiarpur News:
बारिश में सड़क बनाने का वीडियो वायरल होते ही सरकार ने 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। गढ़शंकर (होशियारपुर) के गांव नंगल खिलाड़िया और शेरपुर को जोड़ने वाली सड़क बारिश में बनाने का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
इस मामले में प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तरसेम सिंह एसडीओ, विपन कुमार जूनियर इंजीनियर, प्रवीण कुमार जूनियर इंजीनियर और जसवीर सिंह जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किया। माहिलपुर ब्लाक और चब्बेवाल हलके के गांव नंगल रखलाड़िया और शेरपुर में बारिश में सड़क बनाने का विरोध लोग कर रहे थे। इस मांग को अनदेखा किया जा रहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में एक युवक कर्मचारियों को सड़क बारिश में बनाने से मना कर रहा है और सड़क बना रहे कर्मचारी से उनका नाम पूछता है। इस पर वह नाम बताने के बजाय पीछे चले जाता है।
गुणवत्ता का हवाला देना भी गया खाली
आप वर्कर गुरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सड़क बनाने वाले कर्मचारियों को बारिश में सड़क न बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गलत मौसम में सड़क बनाने से सड़क की गुणवत्ता नहीं रहती और वह जल्दी टूट जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब वीडियो यहां से वहां घूमते-घूमते मान सरकार तक पहुंचा तो वे भी हैरान रह गए। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बारिश के बीच पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी बारिश से बेपरवाह सड़क बनाने में जुटे हैं।
वीडियो बनाने वाले की बात भी नहीं मानी
इस दौरान एक शख्स वहां पहुंचता है और वीडियो बनाने लगता है। युवक बार-बार काम पर लगे लोगों से रुकने और सड़क पर जमा हो रहा पानी निकलने का इंतजान करने को कहता है लेकिन वे नहीं मानते। वीडियो में वह शख्स कहता है कि ये लोग जनता के पैसे की बबार्दी कर रहे हैं। बारिश में सड़क बनाने का भला क्या मतलब है। पैसों की बबार्दी होगी, लेकिन कोई उसकी बात नहीं सुनता।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत