आज समाज डिजिटल, Hoshiarpur News:
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को तीन दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर सुबह 8:30 बजे होशियारपुर अदालत में पेश किया। यहां से मुक्तसर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। बता दें कि पंजाबी गायक मूसेवाला के मर्डर केस में लारेंस बिश्नोई को मुख्य रूप से देखा जा रहा है।
लारेंस बिश्नोई इस दौरान कचहरी परिसर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस कर्मचारी तैनात थे। कचहरी की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर आवागमन बंद रखा गया।
2019 में होशियारपुर के एक शराब कारोबारी के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में गैंगस्टर बिश्नोई को पूछताछ के खातिर लाया गया था और इस मामले में मलकीत सिंह गनमैन के बयान पर थाना मॉडल टाउन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी धारा 307, 336 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील पंकज बेदी ने दावा किया कि उसका 2019 में दर्ज मामले से कोई लेना-देना नहीं था, क्योंकि वह उस समय भगतगढ़ जेल में बंद था।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत