कुत्ते से बचाव करता बच्चा 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरा

0
303
Hoshiarpur News Child Fell into 200 Feet Deep Borewell
Hoshiarpur News Child Fell into 200 Feet Deep Borewell

आज समाज डिजिटल, Hoshiarpur News: होशियारपुर में गढ़दीवाला के पास एक गांव में 6 साल का एक बच्चा अपने आपको कुत्ते से बचाते समय बोरवेल में गिर गया। इसकी गहराई करीब 200 फुट है और 8 इंच चौड़ा है। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। बोरवेल में गिरने वाले बच्चे का नाम ऋत्विक है।

बचाव के लिए पूरा अमला तैनात

बच्चे को बचाने के लिए प्रशासन का पूरा अमला और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं और उसे बचाने के उपाय किए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि बच्चा बोरवेल में करीब 100 फुट पर अटका हुआ है। कैमरे से बच्चे की हर गतिविधि पर नजर रखने की कोशिश की जा रही है।

मौके पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम भी मंगवा लिया गया है। बच्चे को आॅक्सीजन की कमी न हो इसके लिए मौके पहुंची एनडीआरएफ की टीम व्यवस्था कर रही है। टीम की कोशिश है कि अंधेरा होने से पहले बच्चे को बाहर निकालने जाए। चूंकि अंधेरा होने पर बचाव कार्य लंबा खिंच सकता है।

ढक्कन चोर की वजह से हुआ हादसा

स्थानीय लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद है। लोगों का कहना है कि बोरवेल को लोहे के ढक्कन से ढका गया था, जिसे कोई चुरा कर ले गया। गौरतलब है कि 6 जून 2019 को पंजाब के संगरूर में 125 फीट गहरे बोरवेल 2 साल का बच्चा फतेहवीर सिंह गिर गया गया था। जिसे प्रशासन बचा नहीं सका था।

बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने बोरवेल के समानांतर टनल खोदी थी। 11 जून को 109 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जब उसे निकाला गया, तो उसके शरीर पर सूजन थी, उसे इलाज के लिए बठिंडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल