- मेले में विभिन्न कलाकारों और विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया
- अब 3 मार्च को मशहूर पंजाबी सिंगर कुलविंदर बिल्ला की स्टार नाइट होगी
- जिलावासियों से अनुरोध है कि वे अपने परिवार के साथ होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 में आएं।
Aaj Samaj (आज समाज), Hoshiarpur Nature Fest-2024, प्रो. जगदीश, नवांशहर :
होशियारपुर में पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग पंजाब की ओर से ‘होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024’ दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में जोर-शोर से शुरू हो गया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे मेयर सुरिंदर कुमार ने कहा कि 5 मार्च तक चलने वाले नेचर फेस्ट-2024 को लेकर होशियारपुर निवासियों में काफी उत्साह है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं इस नेचर फेस्ट में आएं और अन्य लोगों को भी आने के लिए प्रेरित करें, ताकि यहां आने वाले कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सके.
अतिरिक्त उपायुक्त (ज) राहुल चाबा ने बताया कि 3 मार्च को लोकप्रिय पंजाबी गायक कुलविंदर बिल्ला की स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनी, फूड मार्केट, किसान बाजार, सिंगर नाइट, पतंगबाजी, हॉट एयर बैलूनिंग, डिस्प्ले गैलरी लगाई गई हैं। इसके अलावा कैंपिंग, टैकिंग, नाइट लाइव बैंड, कुकनत से डेहरी तक ऑफ रोडिंग, थाना बांध में इको हट्स, हाई स्पीड बोटिंग, शिकारा राइड, जंगल सफारी, चौहाल बांध सफारी, स्पीड बोटिंग, कैफे जोन, नेचर वॉक, बर्मा ब्रिज आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया है।
राहुल चाबा ने बताया कि 5 मार्च तक होशियारपुर नेचर फेस्ट रोजाना दशहरा ग्राउंड में सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान शहरी सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख, होशियारपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, पंजाब इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के वाइस चेयरमैन हरमिंदर सिंह बख्शी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रणजीत चौधरी, राजेश्वर दयाल समाज सेवक, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) गुरप्रीत सिंह गिल, कमिश्नर नगर निगम ज्योति बाला मट्टू, सहायक कमिश्नर दिव्या। पी., एसडीएम प्रीतिंदर सिंह बैंस, सहायक आयुक्त (सी) व्योम भारद्वाज, जिला विकास फेलो जोया सिद्दीकी, सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी मंगेश सूद और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।