Horticulture Grant Schemes : बागवानी संबंधी अनुदान योजनाओं के लिए सरकार ने लांच किया पोर्टल

0
236
Horticulture Grant Schemes
Horticulture Grant Schemes
  • बागवानी योजनाओं के तहत दिया जा रहा 25 से 100 प्रतिशत तक अनुदान
Aaj Samaj (आज समाज), Horticulture Grant Schemes, पानीपत। प्रदेश सरकार द्वारा आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में बागवानी से संबंधित सभी प्रकार की अनुदान योजनाओं के लिए केवल एक पोर्टल पर आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा बागवानी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत 25 से 100 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है, जिनमें एकीकृत बागवानी मिशन, एकीकृत बागवानी विकास योजना, अनुसूचित जाति योजना, रेशम जैसी योजनाएं भी मुख्य रूप से शामिल हैं। इस बारे में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 18001802021 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।