- अटेली विधायक सीताराम यादव होंगे मुख्य अतिथि
- प्रगतिशील किसानों को किया जाएगा सम्मानित
Aaj Samaj (आज समाज), Horticulture Development Center, नीरज कौशिक, नारनौल :
एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह में 9 व 10 फरवरी को दो दिवसीय तृतीय फील्ड एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अटेली विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला बागवानी अधिकारी डा. प्रेम यादव ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य किसानों को नवीनतम बागवानी तकनीक से अवगत करवाकर बागवानी खेती के प्रति रुझान पैदा करना एवं प्रोत्साहित करना है। इस दो दिवसीय फिल्ड एक्सपो में 500 किसान प्रतिदिन के हिसाब से कुल 1000 किसान भाग लेंगे। इसके साथ ही जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 400 विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान किसानों को प्रदेश एवं जिले के कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।
निजी कंपनी, विभिन्न विभाग एवं एफपीओ द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। फील्ड एक्सपो के दौरान जिला के प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यकम की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी एवं विषय विशेषज्ञ एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र सुन्दरह से डा. नेहा यादव द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें : BJP MLA Leela Ram : विधायक लीला राम और जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को कार्यशाला में पढ़ाया पाठ
यह भी पढ़ें : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं