Punjab News:पंजाब में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बागÞवानी वि•ााग ने कमर कसी

0
70
पंजाब में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बागÞवानी वि•ााग ने कमर कसी
पंजाब में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बागÞवानी वि•ााग ने कमर कसी

चंडीगढ़(आज समाज)। पंजाब में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए बागवानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों के तहत डायरेक्टर बागवानी शैलिंदर कौर की अगुवाई में परियोजना निगरानी समिति (पीएमसी) की एक विशेष बैठक की गई। इसमें वि•ााग के सैरीकल्चर विंग, रेशम पट्टी और केंद्रीय रेशम बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पंजाब के कंडी क्षेत्र में रेशम उत्पादन को प्रोत्साहित करने, पंजाब सिल्क ब्रांड लांच करने के सपने को साकार करने और अधिक से अधिक किसानों को इस क्षेत्र से जोड़ने संबंधी बागवानी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के मद्देनजर डायरेक्टर बागÞवानी ने वि•िान्न विषयों पर चर्चा की।

बता दें कि रेशम उत्पादन का काम राज्य में मुख्यत: कंडी क्षेत्र में छोटे किसानों, विशेषकर महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। शैलिंदर कौर ने वि•िान्न योजनाओं के तहत रेशम पालकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और इन योजनाओं को राज्य में सही ढंग से लागू करने और रेशम उत्पादन के विकास को और प्रोत्साहित करने के लिए नए प्रयास करने और पहलकदमियों बनाने पर चर्चा की।

  • TAGS
  • No tags found for this post.