Horticulture Department : करनाल में आयोजित 10 वें सब्जी एक्सपो में जिला के लगभग 200 किसानों ने किया भ्रमण

0
199
किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी।
किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी।
  • ओम प्रकाश एवं देवेंद्र का प्रगतिशील किसान पुरस्कार के लिए चयन

Aaj Samaj (आज समाज), Horticulture Department, नीरज कौशिक, नारनौल :
बागवानी विभाग की ओर से सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरोंडा करनाल में आयोजित 10 वें सब्जी एक्सपो में जिला के लगभग 200 किसानों ने 4 व 5 फरवरी को भ्रमण कर संरक्षित खेती की तकनीक के बारे में जानकारी ली।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार यादव ने बताया कि केंद्र द्वारा अपनाई जा रही बागवानी की तकनीकों संरक्षित खेती, मल्चिंग, टनल पर सब्जियों की खेती को देखा एवं विस्तारपूर्वक जाना एवं एक्सपो में विभिन्न कंपनियों द्वारा खाद बीज एवं बागवानी यंत्रों की लगाई गई स्टाल का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि जिले के काफी किसानों ने पुरस्कार के लिए आवेदन किए थे इनमें से सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरोंडा द्वारा दो किसानों ओम प्रकाश ककराला एवं देवेंद्र सेका का प्रगतिशील किसान पुरस्कार के लिए चयन किया। उन्होंने बताया कि ये किसान घीया, तरबूज, करेला, ककड़ी, खीरा व किन्नू की खेती करते हैं। इन किसानों ने मेले के दौरान दोनों दिन स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई।

यह भी पढ़ें  : Shattila Ekadashi Vrat Katha : षटतिला एकादशी, जानिए व्रत कथा और महत्व

यह भी पढ़ें  : Indira Gandhi University के टॉप-10 स्थानों में फिजिक्स ऑनर्स के 5 स्थानों पर यदुवंशी कॉलेज का दबदबा

Connect With Us: Twitter Facebook