मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत होंगे पंजीकृत

0
491
Deputy Commissioner Anish Yadav
Deputy Commissioner Anish Yadav

इशिका ठाकुर, करनाल:
डीसी अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमन्त्री बागवानी बीमा योजना के नाम से एक नई बागवानी फसल बीमा योजना के पोर्टल की शुरुआत की गई है। इसके तहत किसानों की फसलों में प्रतिकूल मौसम और प्राकृतिक आपदाओं के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई होगी।

ये फल और सब्जियां होंगे शामिल

डीसी ने बताया कि प्रतिकूल मौसम कारक तथा प्राकृतिक आपदाओं जैसे ओलावृष्टि, तापमान, पाला, जल कारक (बाढ़, बादल फटना, नहर/ ड्रेन का टूटना, जलभराव), आंधी तूफान और आग जो फसल नुकसान का कारण बनते है, को योजना में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 21 फसलें शामिल की गई है। इनमें 14 सब्जियां (टमाटर, प्याज, आलू, फूलगोभी, मटर, गाजर, भिण्डी, घीया, करेला, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मूली), 2 मसाले (हल्दी, लहसुन) और 5 फल (आम, किन्नू, बेर, अमरूद, लीची) शामिल है।

मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत होंगे पंजीकृत

उन्होंने बताया कि यह योजना उन सभी किसानों के लिए वैकल्पिक तौर पर होगी जो मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत पंजीकृत होंगे। योजना के तहत आश्वस्त राशि (सम एश्योरड) सब्जियों व मसालों के लिए 30 हजार रुपयेप्रति एकड़ व फलों के लिए रुपए 40 हजार रुपयेप्रति एकड़ होगी तथा किसान का योगदान/हिस्सा आश्वस्त राशि का केवल 2.5 प्रतिशत होगा जोकि सब्जियों में राशि 750 रुपयेव फलों में राशि 1000 रुपयेप्रति एकड़ होगी।

ये भी पढ़ें : ज्यादा खट्टा और मीठा खाते है तो हो जाएं सावधान, सेहत और खूबसूरती को करें खराब

ये भी पढ़ें : गर्मियों के मौसम में टॉय करें ड्राई फ्रूट्स मिल्क शेक

ये भी पढ़ें : गर्मियों में लस्सी का सेवन करना है बहुत लाभकारी 

Connect With Us: Twitter Facebook