मांडोला में बागवानी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
259
Horticulture awareness program organized in Mandola
Horticulture awareness program organized in Mandola

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
जिला उद्यान विभाग की ओर से गांव मांडोला में मेरी फसल मेरा ब्यौरा, भावांतर भरपाई योजना, मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें आस-पास के गांवों से लगभग 60 किसानों ने भाग लिया

इस मौके पर बागवानी अधिकारियों ने राजकुमार के बाग का निरीक्षण किया व किसानों को बाग में आने वाली बीमारियों और कीटों के लक्षण एवं प्रबंधन के बारे में बताया।

स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा सकते हैं

उद्यान विभाग नारनौल से तकनीकी सहायक डा. सांवरमल चौधरी ने बताया कि बागवानी से संबंधित किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। भावांतर भरपाई योजना के अन्तर्गत बीबीवाई डॉट एचओआरटी हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर बागवानी फसलों का पंजीकरण करा सकते हैं। ये मेरी फसल मेरा ब्यौरा के साथ लिंक है। भावांतर भरपाई योजना में संरक्षित मूल्य का जो अंतर रहता है उसका सरकार द्वारा भरपाई किया जाता है। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग किसानों के लिए अनेक स्कीमें चला रहा है जिसमें बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, बांस पर सब्जी की खेती, एकल जल तालाब, एन्टी बर्डनैट एवं बागवानी यंत्र इत्यादी के बारे में अनुदान के लिए विस्तारपूर्वक बताया। इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा सकते हैं व अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।

Horticulture awareness program organized in Mandola
Horticulture awareness program organized in Mandola

इस मौके पर महेंद्रगढ़ उद्यान विकास अधिकारी डा. राधेश्याम ने बताया की ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ के आधार पर बागवानी विभाग की सभी योजनाओं के लिए एचओआरटीएनईटी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपना पंजीकरण करवाकर मद का चुनाव करके योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। बागवानी फसलों का क्षेत्रफल बढ़ाने एवं विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस को ब्लॉक स्तर पर उद्यान विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :महंत करमजीत सिंह को चुना गया एचएसजीपीसी का प्रधान

ये भी पढ़ें :मुख्यमंत्री की आयुष्मान भारत चिरायु योजना न होती तो शायद न बच पाती जान : मरीज इंद्रजीत

ये भी पढ़ें : मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook