Horticulture Awareness Program : बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवों में बागवानी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
223
किसानों को बागवानी के बारे में जानकारी देते बागवानी अधिकारी।
किसानों को बागवानी के बारे में जानकारी देते बागवानी अधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Horticulture Awareness Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बागवानी विभाग की ओर से चलाए जा रहे बागवानी जागरूकता अभियान की कड़ी में आज महासर, कारिया, खरखड़ा बास, धौलेड़ा, मालडा बास, धनौंदा व इसराना में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से किसान सब्जी उत्पादन पर अधिकतम पांच एकड तक अनुदान का लाभ ले सकता है। इसमें प्रति एकड़ 15 हजार रुपए व 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि यदि किसान सब्जी उत्पादन इंटीग्रेशन के साथ सूक्ष्म सिंचाई या मलचिंग या टनल या बांस के साथ करता है तो ही अनुदान का पात्र होगा। यदि कोई किसान पहले सब्जी उत्पादन पर अनुदान ले रखा है तो वह अब अतिरिक्त क्षेत्र बढ़ाने के लिए अतिरिक्त क्षेत्र का अनुदान अधिकतम सीमा तक ले सकता है।

यदि कोई अनुसूचित जाति का किसान स्वयं की जमीन पर सब्जी उत्पादन करता है तो 25 हजार 500 रुपए व 85 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। यदि वह लीज पर खेती करता है तो सामान्य किसान के बराबर ही अनुदान का पात्र है। उन्होंने बाग लगाना, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, बांस जाल, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब, एन्टी बर्डनैट एवं बागवानी यंत्र पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : International Yoga Day : सरकार दे रही “हर घर आंगन योग” को बढ़ावा : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

यह भी पढ़ें : Summer Special: घर में ही बच्चों के लिए बनाएं काजू-पिस्ता आइसक्रीम

Connect With Us: Twitter Facebook