Horticulture Awareness Campaign: जिला बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवों में बागवानी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
191
किसानों को जानकारी देते हुए बागवानी अधिकारी।
किसानों को जानकारी देते हुए बागवानी अधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज),Horticulture Awareness Campaign,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बागवानी विभाग की ओर से आज सिलारपुर महता, पड़तल, छापड़ा सलीमपुर, नावा, बवानिया, भूरजट व रामबास में बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।

योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया

इस मौके पर बागवानी विकास अधिकारी डॉ. सांवलमल चौधरी ने किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब एवं बागवानी यंत्र पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने बताया टिशू कल्चर बाग के लिए 70 प्रतिशत अनुदान 1 लाख 40 हजार रूपए प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें : BJP District President Yogendra Rana : सरकार के 9 साल पूरे होने का जश्न जनता के बीच मे जाकर मनायेगी भाजपा-योगेंद्र राणा

यह भी पढ़ें : Fraud Case : रेलवे में सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook