Horticulture Awareness Camp : बागवानी विभाग की ओर से बैरावास में जागरूकता कैंप आयोजित

0
184
किसानो को जागरुक करते बागवानी अधिकारी।
किसानो को जागरुक करते बागवानी अधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Horticulture Awareness Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बागवानी विभाग की ओर से किसानों को बागवानी के बारे में जागरूक करने के लिए आज गांव बैरावास में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

उपनिदेशक उद्यान अधिकारी डॉ. आत्मप्रकाश ने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

ब्लॉक उद्यान सलाहकार सतीश कुमार ने विभाग की अन्य योजनाओं बाग लगाना, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बास पर सब्जी की खेती, बास जाल, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब, एंटी बर्डनेट एवं बागवानी यंत्र इत्यादि के बारे में अनुदान के लिए विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा सकते हैं और अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 27 June : ऑफिशियल निर्णय लेने से बचे तुला राशि के लोग, बाकी जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Rally In Jagadhri Grain Market : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 29 जून को जगाधरी में होने वाली रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी : कंवरपाल गुर्जर

Connect With Us: Twitter Facebook