Aaj Samaj, (आज समाज),Horticulture Awareness Camp,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बागवानी विभाग की ओर से बागवानी जागरूकता अभियान के तहत आज गांव मंडलाना बलायचा, मित्रपुरा, अगिहार व आकोली में बागवानी विभाग द्वारा बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया।

विभाग की ओर से किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं

जिला उद्यान अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार व बागवानी सहायक अधिकारी डॉ. सावरमल चौधरी ने किसानों को जागरूक करते हुए बताया कि विभाग की ओर से किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब, एंटी बर्डनेट एवं बागवानी यंत्र इत्यादि के बारे में अनुदान के बारे विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि बागों के क्षेत्र के विस्तार के लिए प्रत्येक एकड़ (25 हजार 500 से 1 लाख 40 हजार) 50 से 70 प्रतिशत सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है। इसमें बेर बाग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान 25 हजार 500 रूपये प्रति एकड़, नींबू वर्गीय व अमरूद बाग के लिए 50 प्रतिशत अनुदान 45 हजार रूपये प्रति एकड़, टिशू कल्चर व खजूर बाग के लिए 70 प्रतिशत अनुदान 1 लाख 40 हजार रूपये प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है।

उन्होंने बताया कि किसान आवेदन करने के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर होना अनिवार्य है। इसके बाद किसान एचओआरटी डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर विभाग की स्कीम चुनाव कर रजिस्टर कर सकता है।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 8 may 2023 : मिथुन राशि के लोगों को किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है, अपने बुद्धि-विवेक का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें : MP Kartik Sharma : ब्राह्मण समाज ने हमेशा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलने और उन्हें एक करने का काम किया है :  सांसद कार्तिक शर्मा 

Connect With  Us: Twitter Facebook