Aaj Samaj (आज समाज), Horticulture Awareness, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बागवानी विभाग की ओर से आज कोरियावास कैमला, भौड़ी, नांगल पीपा, बेवल, भगडाना में बागवानी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया
इस मौके पर बागवानी विकास अधिकारी डॉ. सांवलमल चौधरी ने किसानों को विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करवाना तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि किसान अदरक बटन मशरूम लगाता है तो उस पर 150 रुपए प्रति ट्रे 50 प्रतिशत अनुदान पर अधिकतम सीमा 100 ट्रे ले सकता है जिसमें मशरूम ट्रे के लिए 15 हजार रूपए 50 प्रतिशत के अनुदान का प्रावधान है है। इसके अलावा मशरूम ट्रे झोपड़ी के अंदर करता है उस पर 22 हजार 500 रूपए 75 प्रतिशत के अनुदान का प्रावधान है।
बागवानी विकास अधिकारी ने आज गांव कोरियावास के किसानों को बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब एवं बागवानी यंत्र पर मिलने वाले अनुदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इन स्कीमों का लाभ बागवानी के सभी किसान उठा कर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Motor Vehicles Act: सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना जरूरी
यह भी पढ़ें : Indian Space Research Organization: मलेरकोटला का 10वीं कक्षा का छात्र गौतम युवा वैज्ञानिक चयनित।
Connect With Us: Twitter Facebook