Horticulture Awareness: बागवानी विभाग की ओर से विभिन्न गांवों में बागवानी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
265
किसानों को बागवानी के बारे में जानकारी देते बागवानी अधिकारी
किसानों को बागवानी के बारे में जानकारी देते बागवानी अधिकारी

Aaj Samaj, (आज समाज),Horticulture Awareness,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला बागवानी विभाग की ओर से चलाए जा रहे बागवानी जागरूकता कार्यक्रम की कड़ी में आज गांव गिरधरपुर, सिलारपुर, बुडीन, रघुनाथपुरा, सुरेहती जाखल, कपुरी व गढ़ी रूथल में बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।

बागवानी के बारे में जानकारी देते बागवानी अधिकारी

इस मौके पर बागवानी विकास अधिकारी डॉ. सांवलमल चौधरी ने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बाग लगाना, सब्जी उत्पादन, प्लास्टिक मल्चिंग व टनल, बांस पर सब्जी की खेती, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, एकल जल तालाब, एन्टी बर्डनैट एवं बागवानी यंत्रों पर दिए जाने वाले अनुदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसान इन स्कीमों का लाभ उठाकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बांस पर सब्जी की खेती के लिए 50 प्रतिशत अनुदान 31 हजार 250 रुपए सामान्य वर्ग व 85 प्रतिशत अनुदान 53 हजार 125 रुपए अनुसूचित जाति के लिए प्रति एकड़ दिया जाने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें :Wrestler Player Khali पहलवान खिलाड़ियों को धरने पर नहीं मैदान पर प्रैक्टिस करनी चाहिए द ग्रेट खली

यह भी पढ़ें : Civil surgeon Dr. Jaspreet Kaur शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए नवजात को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाएं

Connect With  Us: Twitter Facebook