Horrific bombings in Lebanon’s capital Beirut, killing 73 people, injuring nearly four thousand: लेबनान की राजधानी बेरूत में भयानक बम विस्फोट, 73 लोगों की मौत, लगभग चार हजार घायल

0
364

बेरुत। लेबनान की राजधानी बेरूत मेमंगलवार को इतना भयानक विस्फोट हुआ कि हजारों लोग इसके धमाके से घायल हुए और 73 ल ोगों की मौत हो गई। यह भयानक विस्फोट दोपहर के वक्त लेबनान की राजधानी बेरूत में हुआ। इस धमाके से कई किलोमीटर तक असर दिखा। विस्फोट का धमाका इतना भयानक और तेज था कि राजधानी की कई इमारतें हिल गईं और वाहनों के परखच्चे उड़ गए। शहर से घना काला धुआं उठने लगा। घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं। ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बेरूत पत्तन के निकट लोग जमीन पर जख्मी हालत में पड़े थे। स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे। विस्फोट में कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की खबर है। ये शब अस्पताल में लाए गए हैं। यह संख्या बढ़ सकती है। धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनी गई। यह धमाका तब हुआ जब लेबनान के लोग देश के पूर्व प्रधानमंत्री रफीक हरिरी की हत्या को लेकर जारी मुकदमे के फैसले का इंतजार कर रहे थे। हरिरी की हत्या वर्ष 2005 में ट्रक बम विस्फोट के जरिये की गई थी और इस मामले में फैसला शुक्रवार (7 अगस्त) को सुनाया जाना है। इस मामले में शिया मुस्लिम अंदोलन चलाने वाले संगठन हिजबुल्लाह के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुन्नी समुदाय के हरिरी के अलावा अन्य 21 लोगों की इस धमाके में मौत हो गई थी।