अपने-अपने घरों से हंसी खुशी शादी मेंशामिल होने के लिए निकलेबारातियों का वाहन खाई में गिरने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार की शाम बारातियों को लेजा रहा वाहन गहरी खाई में जा गिरा। पमंडल शिलाई के अंतर्गत टिंबी-बकरास संपर्क सड़क मार्ग पर पशोग नामक स्थान पर बोलेरो कैम्पर एचपी-17 सी 4137 गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। जिसके कारण मौके पर ही नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य की अस्पताल लेजाते वक्त मौत हो गई। इस हादसे मेंतीन लोग घायल हैं। पुलिस मौकेपर पहुंच गई थी। पौंटा साहिब के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि बारातियों को लेकर जा रहा एक वाहन शिल्लई उपमंडल में पाशेंग के पास गहरी खाई में गिर गया। यह जगह पौंटा साहिब और शिल्लई उपमंडलों की सीमा पर स्थित है। पौंटा साहिब के डीएसपी नेआगे कहा कि वह घटनास्थल जा रहे हैंपहुंचने के बाद भी स्थिति के बारे में कुछ बता पाएंगे। सूत्रों के अनुसार मृत लोगों की पहचान कराई जा रही । गाड़ी में कुल कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाईहै।