Bihar Breaking News : पटना में भीषण हादसा, दर्जनभर लोगों के मरने की आशंका

0
93
Bihar Breaking News
Bihar Breaking News : पटना में भीषण हादसा, दर्जनभर लोगों के मरने की आशंका

हादसे के बाद गहरे पानी में डूबे दोनों वाहन, नहीं मिला किसी का सुराग

Bihar Breaking News (आज समाज), पटना : पटना में भीषण हादसा होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि एक ट्रक और सवारियों से भरे ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहन अनिंयत्रित होते हुए नीचे गिर गए। जहां पर दोनों वाहन गिरे वहां पर काफी ज्यादा पानी था। रात का समय होने के चलते हादसा स्थल पर काफी समय बाद बचाव दल के सदस्य पहुंचे।

जब तक टीम मौके पर पहुंचती तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से पानी में डूब चुके थे। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ऑटो में 10 से ज्यादा लोग सवार थे। समाचार लिखे जाने तक किसी भी व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया था जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद कोई भी जीवित ने बचा हो।

इस जगह हुआ हादसा

घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा बाजार की है। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि नजदीक के गांव खराट से प्रत्येक दिन लोग मजदूरी करने के लिए पटना जाते हैं और काम कर के देर रात अपने घर लौटते हैं। इसी दौरान आॅटो ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक और ऑटो दोनों सड़क के किनारे पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य म जुट गये। इस संबंध में उन्होंने बताया कि नूरा बाजार के समीप ट्रक और ऑटो में टक्कर हुई है। कई लोग ऑटो में दब गए हैं। कितने लोग घायल और कितने लोगों की मौत हुई है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : Weather Update : कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम

ये भी पढ़ें : America Deported Indians : निर्वासित भारतीयों का विमान अमेरिका से पहुंचा दिल्ली