3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट मैच में फिर से बुमराह पर टिकी उम्मीद

0
85
3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट मैच में फिर से बुमराह पर टिकी उम्मीद
3rd Test Ind vs Aus : तीसरे टेस्ट मैच में फिर से बुमराह पर टिकी उम्मीद

इस सीरीज में 12 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने

3rd Test Ind vs Aus (आज समाज), खेल डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की मौजूदा सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शनिवार को ब्रिसबेन के गाबा मैदान में नई चुनौती शुरू होने जा रही है। न्यूजीलैंड की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी भारतीय बल्लेबाजी का फ्लॉप शो जारी है। हालत यह है कि चार पारियों में तीन बार टीम इंडिया 200 रन के अंदर आॅलआउट हुई है। वहीं गेंदबाजों ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए अभी तक भारत का पलड़ा बराबर रखा है। खासकर जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की है।

एकमात्र गेंदबाज जिसने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया

मौजूदा दौरे पर जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज बनकर उभरे हैं जिनकी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान कर रही है। जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में अभी तक 12 विकेट हासिल किए हैं और वह भारत के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। उनके अलावा कोई दूसरा गेंदबाज सफल साबित नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें : ICC Test Ranking : आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, हैरी ब्रूक नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज

पर्थ टेस्ट में कराई टीम को वापसी

सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में जब टीम 150 के मामूली स्कोर पर आॅलआउट हो गई थी उस समय जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम को न केवल वापसी दिलाई बल्कि टेस्ट मैच जिसमें वह टीम की कमान संभाल रहे थे में विजय भी दिलाई। अब जबकि दोनों टीम एक-एक की बराबरी पर है तो यह देखना होगा की जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को कैसे वापसी दिलाते हैं।

ये भी पढ़ें : Jasprit Bumrah की बॉलिंग के कायल हुए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री

ये भी पढ़ें : India Tour of Australia 2024-25 : ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर कप्तान रोहित का बड़ा बयान