केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए। भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा की पहचान गुंडाराज के रूप में होती थी और मात्र कुछ ही जिलों का विकास होता था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भर्ती रोको गैंग बनाकर युवाओं की भर्तियों में अड़चने पैदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती कि युवाओं को बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरी मिल सके। शेखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में हरियाणा में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सब का विश्वास के मंत्र से हरियाणा को सर्वांगीण नॉनस्टॉप विकास करने वाला प्रदेश बनाया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजनीति में पदार्पण के साथ देश में विकासवादी राजनीति की एक नई लहर चली, जिसके अंतर्गत विकास और गरीब कल्याण को केंद्र बिंदु मानते हुए सामान्य मानव के सशक्तिकरण के माध्यम से राष्ट्र के सशक्तिकरण का संकल्प पूर्ण करना ही सरकार का ध्येय था। सरकार की गरीब कल्याण से संबंधित योजनाओं की सहायता से 30 करोड लोग देश में गरीबी रेखा से बाहर निकलकर मध्यमवर्गीय परिवारों की तरह जीने का सौभाग्य प्राप्त कर सके।

भाजपा ने बनवाया राम का मंदिर

केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब योजनाओं के क्रियान्वन के लिए विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से एकजुट होकर एक टीम की तरह काम करने के लिए कहा, तो भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया। हर घर तक बिजली, शौचालय, पीने का पानी आदि व्यवस्थाएं पहुंचाई गईं, साथ ही आयुष्मान कार्ड और गरीबों का खाता खोलने के विषय में भी हरियाणा हमेशा पहली पंक्ति में रहा। कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में या तो घोटाले के समाचार होते थे, या आतंकवादियों के बम धमाकों के समाचार होते थे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन व्यवस्थाओं को बदलकर भारत को सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था बनाया। धारा 370 हटाई गई और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का मंदिर बनाया गया

यह भी पढ़ें : Northern Railway News : उत्तर रेलवे के इस फैसले से हैरानी में यात्री