Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ नामांकन को लेकर कांग्रेस और जजपा के बीच सोशल मीडिया पर तकरार बदस्तूर जारी है। पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से एक्स पर एक पोस्ट करने के बाद हरियाणा कांग्रेस की ओर से तीखा प्रहार किया गया। इसके बाद उस पोस्ट पर जजपा के अधिकारिक हैंडल से कांग्रेस को निशाना बनाकर पोस्ट डाली गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही साफ कर चुके है कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए उनके पास विधायकों की संख्या कम है। इसलिए पार्टी राज्यसभा उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा कि 21 अगस्त को हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तक हमारे चार-पांच विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के करीब है। दुष्यंत ने आरोप लगाते हुए लिखा कि अगर भूपेंद्र हुड्डा की भाजपा से सांठ-गांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करें। हम पहले ही भाजपा के खिलाफ वोट करने का वादा कर चुके है। दुष्यंत तंज कसते हुए शायरी लिखी कि जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे। 21 अगस्त हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तो हमारे 4-5 विधायक भी कांग्रेसी हो चुके हैं। अब तो कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव जीतने के करीब है। अगर भूपेन्द्र हुड्डा की बीजेपी से सांठ-गांठ नहीं है तो वो राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करे। इस पोस्ट का जवाब देते हुए हरियाणा कांग्रेस के अपने एक्स पर पोस्ट किया कि साढ़े चार साल भाजपा की गोदी में खेले और अब दोनों भाई दारू घोटाले की फाइलों के डर से भाजपा के पैरों में लिपटे हैं। सुनो डिप्टी, इस बार पचहत्तर पार या जमना पार वाली सांठ-गांठ नहीं चलेगी। जनता आपका अंजाम वही करेगी, जो एक जनादेश के गद्दार का होना चाहिए। हरियाणा कांग्रेस की पोस्ट का जजपा के एक्स हैंडल से जवाब दिया गया। जजपा की तरफ से लिखा गया कि जिसने बेटे के लिए दी सारी कांग्रेस मार, बताओ कौन है वो गद्दार जिसने जमीन छीनकर लूटे जमींदार, बताओ कौन है वो गद्दार जिसने स्याही कांड से करी पार्टी लाचार, बताओ कौन है वो गद्दार? जो बीजेपी का साथी, जी-23 का सरदार, बताओ कौन है वो गद्दार। फिलहाल इस घमासान के बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस और जजपा के नेता और समर्थक भी एक-दूसरे पर प्रहार करने में लगे हैं।