Hooda Welcomed Office Bearers Of District Bar Association हुड्डा ने किया जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत

0
647
Hooda Welcomed Office Bearers Of District Bar Association

Hooda Welcomed Office Bearers Of District Bar Association

 संजीव कौशिक, रोहतक:

जिला बार एसोसिएशन में नवनियुक्त कार्यकारिणी के स्वागत समारोह में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत अनेक गणमान्य हस्तियां पहुंची। (Hooda Welcomed Office Bearers Of District Bar Association) इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बार प्रधान लोकेन्द्र फौगाट व महासचिव दीपक हुड्डा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अधिवक्ताओं के प्यार का नतीजा है कि लोकेन्द्र फौगाट सातवीं बार व दीपक हुड्डा दूसरी बार महासचिव चुने गए हैं।

रोहतक एसोसिएशन का रहा है इतिहास

इसके अलावा उपप्रधान रोहित सुहाग व सहसचिव तृप्ता शर्मा भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रोहतक बार एसोसिएशन का बहुत पुराना इतिहास रहा है तथा वर्तमान कार्यकारिणी से बार और अधिक मजबूत होगी। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा नई कार्यकारिणी ऊजार्वान है तथा बार में अधिक से अधिक कार्य करवाने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से लोकेन्द्र फौगाट को समर्थन देने के निर्णय की तारीफ भी की।

सम्मानित सदस्य रहे हैं हुड्डा

ज्ञातव्य रहे कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जिल बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं। इस अवसर पर प्रधान लोकेन्द्र फौगाट ने कहा कि जो विश्वास अधिवक्ता साथियों ने मुझ पर जताया है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय दिलवाना सुनिश्चित करेंगे। वहीं वकीलों की समस्याओं को दूर करते रहेंगे।(Hooda Welcomed Office Bearers Of District Bar Association)

इन लोगों ने दर्ज कराई उपस्थिति

इस अवसर पर ज्यूडिशरी से सेशन जज राकेश कुमार यादव के साथ सभी माननीय जजों ने हजारों अधिवक्ताओं के साथ दोपहर भोज का आनंद लिया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के साथ विधायक बी.बी. बत्तरा, विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान, पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व विधायक संत कुमार, जगबीर मलिक, पूर्व चेयरमैन चक्रवर्ती शर्मा आदि भी पहुंचे। (Hooda Welcomed Office Bearers Of District Bar Association)

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook