Hisar News: हुड्डा समर्थक प्रत्याशियों को हराकर लेंगे सैलजा के अपमान का बदला: कुलदीप भुक्कल

0
12
हुड्डा समर्थक प्रत्याशियों को हराकर लेंगे सैलजा के अपमान का बदला: कुलदीप भुक्कल
Hisar News : हुड्डा समर्थक प्रत्याशियों को हराकर लेंगे सैलजा के अपमान का बदला: कुलदीप भुक्कल

कुमारी सैलजा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला फिर से गरमाया
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा विधानसभ चुनाव में हुड्डा समर्थक नेता द्वारा सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला फिर से गरमा गया है। दलित महापंचायत ने हुड्डा गुट पर जानबूझकर कुमारी सैलजा को अपमानित करने का आरोप लगाया है। दलित महापंचायत ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा से दलित विरोधी रही है। कांग्रेस ने सदैव दलित समाज को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया है। कांग्रेस के कार्यकाल में दलितों पर अत्याचार बढे है। कांग्रेस ने हमेशा प्रदेश के अंदर सिर्फ एक जाति विशेष का भला किया है। इसके अलावा कांग्रेस राज में हर वर्ग का शोषण ही हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सभी हरियाणा वासी मिलकर बनाते थे, लेकिन कार्य एक विशेष वर्ग के ही होते थे।

आज दलित समाज कांग्रेस की लोकलुभावन बातों में आने वाला नहीं है। दलित समाज कांग्रेस की इस चाल को समझ चुका है। अब दलित समाज जागरूक हो चुका है। इस चुनाव में दलित समाज की बड़ी नेता का जो अपमान हुड्डा गुट के लोगों ने किया है। उस अपमान का बदला दलित समाज लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हुड्डा और नारनौंद से कांग्रेसी उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ के समर्थकों ने सैलजा के बारे में जातिसूचक टिप्पणियां कीं। भुक्कल ने दावा किया कि सैलजा नारनौंद क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ का प्रचार करने भी नहीं आएंगी।

कांग्रेस सरकार राज में दलितों पर खूब अत्याचार हुए

दलित महापंचायत का कहना है कि वे सैजला के इस अपमान का बदला हुड्डा समर्थक प्रत्याशियों को हराकर लेंगे। आज हिसार के नारनौंद में प्रेसवार्ता करते हुए दलित महापंचायत संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार के राज में 2005 से 2014 तक दलितों पर खूब अत्याचार हुए। हुड्डा सरकार के दौरान मिर्चपुर कांड, गोहाना कांड, भगाणा कांड, डाबड़ा कांड और दौलतपुर कांड हुए। प्रदेश में घरों और दुकानों को जलाया गया। कुलदीप भुक्कल ने कहा कि उनकी दलित महापंचायत के सदस्य हर जिले में पांच-पांच मेंबरों की कमेटी बनाकर गांव-गांव जाकर कांग्रेस के दलित विरोधी चेहरे को बेनकाब करेंगे।

सैलजा ने बना ली थी प्रचार से दूरी

सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने टिकट वितरण में अनदेखी के चलते व उनपर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी। सैलजा की नाराजगी के चलते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा का दौरा रद्द करना पड़ा था। उसके बाद राहुल गांधी के हस्तक्षेप के चलते सैलजा चुनाव प्रचार के लिए राजी हुई और उन्होंने गत दिवस हरियाणा दौरे पर आए राहुल गांधी के साथ मंच सांझा किया।

यह भी पढ़ें :  Festival Special Trains: दिवाली, छठ और दुर्गा पूजा पर घर जाने में नहीं होगी दिक्कत, रेलवे ने किया यह बड़ा ऐलान