Haryana News: प्रदेशाध्यक्ष व नेता विपक्ष के पद को लेकर हुड्डा-सैलजा गुट आमने-सामने

0
174
प्रदेशाध्यक्ष व नेता विपक्ष के पद को लेकर हुड्डा-सैलजा गुट आमने-सामने
Haryana News: प्रदेशाध्यक्ष व नेता विपक्ष के पद को लेकर हुड्डा-सैलजा गुट आमने-सामने

गीमा भुक्कल को हरियाणा कांग्रेस का प्रधान बनाना चाहता है हुड्ड गुट
हाईकमान सैलजा को प्रदेशाध्यक्ष बनाने पर कर रहा विचार
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भी हुड्डा और सैलजा गुट में तकरार जारी है। कांग्रेस की हार का मुख्य कारण ही गुटबाजी रही। हाईकमान के लाखों प्रयास करने के बाद भी नेता आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी की जीत के लिए कार्य नहीं कर सके। राहुल गांधी ने नेताओं के हाथ तो कई बार आपस में मिलवाएं पर दिल नहीं मिलवा पाए। नतीजा यह निकला की कांग्रेस प्रदेश में हुड्डा के नेतृत्व में लगातार तीसरा चुनाव हारी। हार के बाद से ही हुड्डा की काबलियत पर सवाल उठने लगे। सैलजा गुट खुलकर हुड्डा के विरोध में आ गया। सैलजा गुट द्वारा हुड्डा का विरोध करना जायज भी है।

क्योंकि टिकट वितरण से लेकर चुनाव प्रचार तक सब हुड्डा की मनमर्जी से हुआ। प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं को अनदेखा किया गया। चाहे वह सैलजा हो, रणदीप सुरजेवाला हो या फिर कैप्टन अजय यादव हुड्डा ने सबको खुड्डे लाइन लगाने का काम किया। एग्जिट पोल के आंकड़ों ने जरूर हुड्डा गुट को संजीवनी बुट्टी देने का काम किया। लेकिन चुनाव परिणाम देख पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस हाईकमान भी दंग रह गया। सरकार बनाने का सपना देख रही कांग्रेस को करारी हार मिली। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भी चुनाव हार गए। अब हार के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया राहुल गांधी से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। इससे उदयभान पर प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और भूपेंद्र हुड्डा पर नेता विपक्ष पद पर दावा न करने का दबाव बढ़ गया है।

थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा को विपक्ष का नेता बनाना चाहता है हुड्डा गुट

इसी वजह ये है कि हार के बाद हुड्डा-उदयभान की जोड़ी अपने घरों में कैद हो गई है। सैलजा फील्ड में जाकर वर्करों को सांत्वना देती हुई नजर आ रही हैं। हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष का पद भी सैलजा के करीबी पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को दिया जा सकता है। इसे देखते हुए हुड्डा गुट भी एक्टिव हो गया है। हुड्डा गुट ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दलित चेहरे विधायक गीता भुक्कल और नेता विपक्ष के लिए थानेसर से विधायक चुने गए पंजाबी चेहरे अशोक अरोड़ा का नाम आगे कर दिया है। वहीं कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हाईकमान फिर से सांसद कुमारी सैलजा को प्रदेश प्रधान बनाने पर विचार कर रहा है।