Rohtak News: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात करने के लिए हुड्डा दिल्ली रवाना

0
8
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात करने के लिए हुड्डा दिल्ली रवाना
Rohtak News: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात करने के लिए हुड्डा दिल्ली रवाना

शाम के समय राहुल गांधी से भी मिल सकते है हुड्डा
एग्जिट पोल के बाद प्रदेश कांग्रेस में तेज हुई हलचल
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हुई वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है। जारी सभी एग्जिट पोल में भाजपा को मात्र 30 सीट तक सिमटता दिखाया गया है। एग्जिट पोल जारी होने के बाद से ही हरियाणा कांग्रेस के बड़े नेताओं में हलचल पैदा हो गई। सीएम पद के लिए दावेदारी जताने वाले नेता दिल्ली दरबार व धार्मिक जगहों पर जाकर सीएम बनने का आशीर्वाद ले रहे है। एग्जिट पोल से उत्साहित कांग्रेस में सीएम पद को लेकर एक बार फिर बड़ी उठापटक हो सकती है। कुमारी सैलजा तो वोटिंग वाले ही दिन शाम को सालासर दरबार में नमस्तक हुई। उन्होंने वहां पूजा अर्चना कर सीएम बनने का आशीर्वाद भी लिया। इन सब के बीच आखरी फैसला कांग्रेस हाईकमान का ही चलेगा। कांग्रेस हाईकमान जिस को आशीर्वाद देगा वहीं सीएम की कुर्सी पर बैठेगा।

इसी कड़ी में सीएम पद के मुख्य दावेदार व पूर्व में 10 साल तक प्रदेश की सत्ता संभाल चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज दिल्ली रवाना हो गए है। हुड्डा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया से मुलाकात करेंगे। वहीं शाम को हुड्डा की मुलाकात राहुल गांधी से भी हो सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा होने लगी है कि हुड्डा दिल्ली दरबार सीएम बनने का आशीर्वाद लेने जा रहे है। हुड्डा सीएम पद के प्रबल दावेदार है। अंदर खाते हरियाणा में कांग्रेस ने हुड्डा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा है। टिकट वितरण में भी सबसे ज्यादा टिकट हुड्डा समर्थक उम्मीदवारों को ही दिए गए है। हालांकि रणदीप सुरजेवाला व कुमारी सैलजा भी सीएम पद को लेकर खुले मंच से दावेदारी जता चुके है। किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह तो कल मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

हड़ताल पर बैठे राइस मिलर्स ने हुड्डा से की मुलाकात

वहीं पिछले करीब 15 दिन से हड्ताल पर चल रहे राइस मिलर्स ने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने अपनी मांगों से हुड्डा को अवगत करवाया। हुड्डा ने राइस मिलर्स को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार बनने पर सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राइस मिलर्स को किसानों के हित में निर्णय लेना चाहिए। क्योंकि मंडियों में धान की आवक जोरों पर है। किसान पिछले 20 दिन से मंडियों में धान लिए बैठे है। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल से साफ हो गया है कि प्रदेश से भाजपा जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। सरकार बनने ही वे जनहित के सभी फैसले लागू कर देंगे।

यह भी पढ़ें : Jani Master: दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मशहूर कोरियोग्राफर जानी मास्टर का अवॉर्ड वापस लिया