फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र पर की गई टिप्पणी से नाराज है हुड्डा खाप
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: दो पत्ती फिल्म में हुड्डा गोत्र को लेकर की टिप्पणी के खिलाफ हुड्डा खाद ने कड़ा रुख अपना लिया है। इससे पहले हुड्डा खाप ने गत 10 नवंबर को बैठक की थी। जिसमें करीब 45 गांवों के हुड्डा खाप के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बैठक एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया था। गठित समिति ने आज चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर पहुंचकर सीएम नायब सैनी से मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने सीएम सैनी को फिल्म में हुड्डा गोत्र को लेकर की टिप्पणी से अवगत करवाया।
सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि फिल्म दो पत्ती के एक संवाद से जाट समाज के हुड्डा गोत्र को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हुआ है, यह एक आपराधिक मामला है। जिस पर जल्द ही एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने हरियाणा सरकार के आग्रह के साथ मामले को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भेजने के लिए अपने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।
25 अक्टूबर को रिलीज हुई थी फिल्म
गौरतलब है कि दो पत्ती फिल्म गत 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिजीज हुई थी। फिल्म में हुड्डा गोत्र कों लेकर कोई टिप्पणी की गई है। जिससे समाज के लोग काफी नाराज है। इस पर हुड्डा खाप ने फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र पर की गई टिप्पणी को हटवाने और फिल्म निर्माता, निदेशक, अभिनेता और प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा