दो पत्ती फिल्म में हुड्डा गोत्र को टारगेट करने से जाट समाज की गरिमा को पहुंची ठेस: सुरेंद्र सिंह हुड्डा
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: फिल्म दो पत्ती के आपत्तिजनक संवाद से हुड्डा शब्द हटाने की मांग को फिल्म निर्माताओं द्वारा ठुकरा देने के बाद जाट समाज आक्रोशित है। अब जाट समाज 10 नवंबर को रोहतक में फिल्म निर्माता और नेटफ्लिक्स के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाएगा। यह कहना है सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह हुड्डा का। उन्होंने कहा कि दो पत्ती फिल्म में जाट समाज के हुड्डा गोत्र के विषय में किए गए आपत्तिजनक संवाद में हुड्डा गोत्र को निशाना बनाया गया है। फिल्म निर्माताओं और नेटफ्लिक्स ने जाट समाज को जान-बूझकर बदनाम करने की नीयत से ही फिल्म के संवाद में हुड्डा शब्द जोड़ा है।
फिल्म निर्माताओं के कृत्य से जाट समाज में काफी नाराजगी है। सुरेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि फिल्म निर्माता और नेटफ्लिक्स ने फिल्म के जरिए जाट समुदाय की छवि को खराब करने का आपराधिक कृत्य किया है, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमने फिल्म निर्माता और नेटफ्लिक्स को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने और फिल्म से हुड्डा शब्द हटाने की मांग की थी, जिसे ठुकरा दिया गया है। दो पत्ती के फिल्म निर्माता और नेटफ्लिक्स के इस गैर जिम्मेदार रवैये से जाट समाज में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि रविवार 10 नवंबर को इस संबंध में हरियाणा के जिला रोहतक में हुड्डा खाप के ऐतिहासिक बसंतपुर चबुतरे पर सर्व हुड्डा खाप की पंचायत होगी और इस मामले में गंभीरता से चर्चा के साथ आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
फिल्म निर्माता ने ठुकराई हुड्डा खाप की मांग
सुरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद हुड्डा गोत्र के सर्वोच्च सामाजिक मंच, सर्व हुड्डा खाप को भी अवगत कराया था। सर्व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने भी फिल्म निर्माता से दो पत्ती फिल्म से हुड्डा शब्द को हटाने व सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी जिसे फिल्म निमार्ता ने ठुकरा दिया है। इस विवादास्पद मुद्दे पर उन्होंने उचित कार्रवाई के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से न्याय संगत कार्रवाई करने के लिए अपील भी की। केंद्र सरकार व हरियाणा प्रदेश सरकार से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।