Rohtak News: 2 पत्ती फिल्म को लेकर हुड्डा खाप ने थाने में दी शिकायत

0
139
2 पत्ती फिल्म को लेकर हुड्डा खाप ने थाने में दी शिकायत
Rohtak News: 2 पत्ती फिल्म को लेकर हुड्डा खाप ने थाने में दी शिकायत

निमार्ताओं, निर्देशक, अभिनेता और ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर केस दर्ज करने की मांग
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई दो पत्ती फिल्म को लेकर जारी विवाद थमने का ना नहीं ले रहा है। दरअसल फिल्म में हुड्डा गोत्र को लेकर कोई टिप्पणी की गई है। जिस पर हुड्डा खाप ने अपना विरोध जताया है। हुड्डा खाप की बैठक में फिल्म की कड़ी आलोचना की गई थी। खाप के पदाधिकारियों ने फिल्म के निमार्ताओं, निर्देशक, अभिनेता और ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स से माफी मांगने की बात कही थी। साथ ही कहा गया था फिल्म से हुड्डा गोत्र पर टिप्पणी वाले सीन को हटाया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं खाप के पदाधिकारी हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर भी अपना विरोध जता चुके है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर अब हुड्डा खाप ने दो पत्ती फिल्म के निमार्ताओं, निर्देशक, अभिनेता और ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।

शिकायत गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क पुलिस स्टेशन में दी गई है। शिकायत में आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करने की मांग की। सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि फिल्म रिलीज होने के अगले ही दिन इसके निर्माता, निदेशक, अभिनेता और नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी कर दिया था। इसके जवाब में नेटफ्लिक्स और फिल्म निर्माताओं ने कहा है कि जो आरोप नोटिस में लगाए गए हैं, वह घटना फिल्म में हुई है। लेकिन, यह फिल्म निर्माता और अभिनेता की बोलने की आजादी के तहत है, और हुड्डा शब्द का प्रयोग केवल एक संयोग है।

इस सीन को लेकर जता रहे विरोध

खाप का कहना है कि 25 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती में हुड्डा गोत्र पर टिप्पणी की गई है। फिल्म में एक सीन है, जिसमें एक कलाकार कोर्ट में आरोपी बना है, जो कह रहा है, हत्या यह नहीं होती। हत्या तो वह थी जो हमारे पड़ोस में हुड्डाज रहते हैं, जिन्होंने सरेआम अपनी बहू को जिंदा जला दिया था। खाप को इसी टिप्पणी पर आपत्ति है।

ये भी पढ़ें : राजधानी में जल्द लागू हो सकते हैं ग्रेप-4 के नियम