Rohtak News: दो पत्ती फिल्म के विरोध में उतरी हुड्डा खाप

0
77
दो पत्ती फिल्म के विरोध में उतरी हुड्डा खाप
Rohtak News: दो पत्ती फिल्म के विरोध में उतरी हुड्डा खाप

कहा- फिल्म के जरिए हुड्डा गोत्र को किया जा रहा बदनाम
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: नेटफ्लिक्स पर गत 28 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म दो पत्ती हरियाणा में विवादों से घिर गई है। फिल्म में हुड्डा गोत्र को लेकर गलत दिखाने की बात कहते हुए हुड्डा खाप के पदाधिकारियों ने फिल्म का विरोध किया है। हुड्डा खाप के पदाधिकारियों ने कहा कि फिल्म के जरिए यह जाट समुदाय के गोत्र हुड्डा को बदनाम करने का षड्यंत्र है। आज रोहतक स्थित छोटूराम धर्मशाला में हुई हुड्डा खाप के पदाधिकारियों की बैठक में फिल्म को लेकर कड़ी नाजराजगी जताई गई। हुड्डा खाप के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर इस फिल्म में बदलाव नहीं किया गया तो 10 नवंबर को सर्व हुड्डा खाप की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति बनाते हुए फैसला लिया जाएगा।

इस बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सर्व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि फिल्म में जाट समाज के हुड्डा गोत्र को जिस प्रकार संवाद में प्रयोग किया गया है, उसका संज्ञान सर्व हुड्डा खाप ने लिया है। इसलिए 10 नवंबर को सर्व हुड्डा खाप के बसंतपुर स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर हुड्डा खाप की बैठक बुलाई गई है।

माफी मांगे निर्माता, निर्देशक व नेटफ्लिक्स

उन्होंने कहा कि यदि फिल्म दो पत्ती के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तथा इस फिल्म को प्रसारित करने वाले ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म से हुड्डा गोत्र को बदनाम करने वाले संवाद से नहीं हटाया और सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो सुरेंद्र सिंह हुड्डा के द्वारा भेजे गए नोटिस के तहत कानूनी कार्रवाई तो की ही जाएगी, वहीं सामाजिक स्तर पर कड़े फैसले लिए जाएंगे। सर्व हुड्डा खाप प्रधान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी सार्वजनिक अपील करते हुए इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।

यह भी पढ़ें :हरियाणा में 27 आईएएस अधिकारियों का तबादला