Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर विवाद हो गया है। इस वजह से कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों के नाम तय नहीं कर पाई है। यह मीटिंग 4 दिन से दिल्ली में चल रही है। अब इसकी बैठक दो दिन और बढ़ा दी गई है। इसमें सिंगल नाम वाले उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक टिकट बंटवारे में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का गुट भारी पड़ रहा है। लोकसभा चुनाव की तरह यहां भी हुड्डा की पसंद से टिकट बांटे जा सकते हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस में उनकी विरोधी सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने भी अपनी 90 सीटों की लिस्ट हाईकमान को थमा दी है। टिकट बंटवारे पर फाइनल मुहर लगाने के लिए कल 2 सितंबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होनी है। बता दें कि कांग्रेस ने जुलाई में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से टिकट के लिए आवेदन मांगे थे। महीने भर चली प्रक्रिया में पार्टी को 90 सीटों के लिए 2556 आवेदन मिले। कई सीटों पर 40 से ज्यादा दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। शनिवार को अजय माकन की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत अन्य सदस्यों की मौजूदगी में तीन दर्जन सीटों की समीक्षा की गई।

ये 14 नाम लगभग फाइनल

कांग्रेस के फाइनल हुए नामों में सबसे पहला नाम पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का है। जो गढ़ी सांपला किलोई से चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से किसी और ने आवेदन नहीं किया है। रोहतक से बीबी बत्रा, झज्जर से गीता भुक्कल, बेरी से रघुबीर कादियान, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, नूंह से आफताब अहमद, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह और बरौदा से इंदुराज भालू के नाम सिंगल पैनल है। पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट भी लगभग फाइनल है।

सैलजा ने उम्मीदवारों की सूची हाईकमान को सौंपी

कांग्रेस महासचिव व सांसद कुमारी सैलजा ने सभी 90 सीटों के लिए अपनी पसंद के प्रत्याशियों का पैनल पार्टी को भेज दिया है। इसमें कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और कांग्रेस ओबीसी विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव की पसंद के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। करीब 10 साल तक भाजपा से राजनीति करने के बाद कांग्रेस में वापस लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने इसमें अपनी पसंद के प्रत्याशियों के नाम शामिल नहीं किए हैं। वह कांग्रेस के दिग्गजों की एकजुटता के पक्षधर हैं। सूत्रों के अनुसार रणदीप व कैप्टन की सहमति के बाद कुमारी सैलजा ने सूची कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन व पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भेज दी है।