हुड्डा परिवार को नहीं मिला कांग्रेस स्ट्रीरिंग कमेटी में स्थान : हरदीप पाड़ला

0
257
Hooda family did not get place in Congress Stirring Committee: Hardeep Padla

मनोज वर्मा, कैथल:

जन नायक जनता पार्टी के प्रदेश टीवी पैनेलिस्ट हरदीप पड़ला ने कहा कि हुडा का अब कांग्रेस में भविष्य धूमिल लग रहा है। पाड़ला ने ये बयान कांग्रेस स्ट्रीरिंग कमेटी में हुडा परिवार के किसी भी सदस्य को स्थान ना मिलने के सन्दर्भ में दिया। हरदीप ने कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष खडगे द्वारा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जगह नई कमेटी ‘कांग्रेस स्ट्रीरिंग कमेटी’ बनाई गयी है। जिसके 47 सदस्यों में हुडा परिवार का नाम न होना स्पष्ट दिखा रहा है कि, हुडा परिवार की राह अब कांग्रेस में कठिन है और कांग्रेस पार्टी में इनके भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

ये भी पढ़ें : एनसीसी बटालियन के कैडिटों ने चलाया सफाई अभियान

ये भी पढ़ें : भाजपा महिला मोर्चा ने भरवाया नामांकन

Connect With Us: Twitter Facebook