Haryana Assembly Session: विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हुड्डा व विज में हुई बहस

0
105
विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हुड्डा व विज में हुई बहस
Haryana Assembly Session: विधानसभा सत्र के पहले ही दिन हुड्डा व विज में हुई बहस

विज ने हुड्डा पर किया कटाक्ष कहा-आपके पास जो कुछ था हरियाणा की जनता ने उस पर काटा लगा दिया
हुड्डा ने किया पलटवार स्पीकर से बोले- महोदय अनिल विज और महीपाल ढांडा को कस के रखना। सदन अच्छा चलेगा।
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र के पहले ही दिन पूर्व सीएम और भूपेंद्र हुड्डा के बीच बहस हो गई। विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया। विज ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जी आपके पास जो कुछ था उस पर प्रदेश की जनता ने काटा लगा दिया। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को गुस्सा आ गया। वह सदन में खड़े होकर बोले कि वह पहले ही दिन विवाद नहीं चाहते। मंत्री का यह तरीका गलत है। वहीं हुड्डा ने अनिल विज और साथ में महीपाल ढांडा पर पलटवार करते हुए कहा कि स्पीकर महोदय इन दोनों आदमियों को कस के रखना। सदन अच्छा चलेगा।

स्पीकर ने दोनों को समझाते हुए मामले को शांत किया। वहीं पहले दिन सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। सबसे पहले राज्यपाल द्वारा प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाई गई। उसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा स्पीकर के नाम का ऐलान किया गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्पीकर के लिए हरविंद्र कल्याण के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसपर सभी विधायकों ने सहमति जताई। हरविंद्र कल्याण को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं अभी डिप्टी स्पीकर के नाम पर फैसला नहीं हो सका।

विधानसभा पौने 2 करोड़ जनता की आकांशाओं का केंद: नायब सैनी

तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर नायब सैनी ने कहा कि हमारा सदन भवन एवं सभागार नहीं है यह पौने 2 करोड़ जनता की आकांशाओं का केंद्र है। 15वीं विधानसभा में 40 नए सदस्य चुनकर आए हैं। नए सदस्यों की ऊर्जा पुरानों के काम आएगी और पुराने का अनुभव काम आएगा। नए सदस्य सदन के नियमों का गहन अध्ययन करेंगे। मातृशक्ति की संख्या 13 हो गई है। यह अच्छा संकेत है। हम लोकतांत्रिक मूल्य का पालन करेंगे। यदि कोई सदस्य नियमों के उल्लंघन में पाया जाता है तो आपको पूरा हक है आप उसे टोकें या सख्त फैसला लें।

जनता की तरफ से बहुत अपेक्षाएं हैं। नॉन स्टॉप हरियाणा के लिए तीन गुना रफ्तार से काम करेंगे। विपक्ष के जनहित में जो काम होंगे वो पूरे करेंगे। वहीं हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि हम हरियाणा एक, हरियाणवी एक के मूलमंत्र के साथ हम नॉन स्टॉप हरियाणा बनाने की दिशा में मिलकर एक शक्ति के रूप में एक साथ कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें : अबकी बार 13 महिलाएं पहुंची विधानसभा