Honoring The Winners of Science Exhibition साइंस प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान

0
746
Honoring The Winners of Science Exhibition

Honoring The Winners of Science Exhibition साइंस प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान

संजीव कौशिक, रोहतक :

Honoring The Winners of Science Exhibition : अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पंडित नेकीराम शर्मा महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर डॉॅ. दिनेश सहाराण रहे। मुख्य अतिथि का कॉलेज प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया और प्रदर्शनी की संयोजक डॉ. रमेश डबास ने स्वागत किया।

ज्ञान का विशिष्ट रूप ही विज्ञान: डा. दिनेश

Honoring The Winners of Science Exhibition

मुख्य अतिथि डॉ. सहाराण ने बताया कि ज्ञान का विशिष्ट रूप ही विज्ञान है। समृद्ध ज्ञान और मनुष्य की सकारात्मक सोच ने वर्तमान युग को विज्ञान युग बना दिया है। (Honoring The Winners of Science Exhibition) विज्ञान की सहायता से मनुष्य ने अपना जीवन अत्यंत सरल व सुविधाजनक बना लिया है। उन्होंने बताया कि विज्ञान के सदुपयोग से एक ओर जहां मानव कई समस्याओं को हल करने में सफल हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर इसके दुरुपयोग से न केवल मानव बल्कि अन्य प्राणियों के लिए भी नित नए संकट खड़े हो रहे हैं।

कार्यक्रमों से ही विद्यार्थियों का विकास संभव

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का बौद्धिक, मानसिक के साथ व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए विद्यार्थियों को भी चाहिए कि इस तरह का कहीं भी कार्यक्रम आयोजित होता है उसमें बढ़ चढकर हिस्सेदारी निभानी चाहिए। (Honoring The Winners of Science Exhibition) प्राचार्य डॉ. महेश ख्यालिया ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा का आंकलन होता है। आज के प्रतिस्पर्धा के युग में प्रतिभाओं को निखारने का ऐसी क्विजों का आयोजन एक अच्छा माध्यम है। (Honoring The Winners of Science Exhibition) विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का आंकलन कर उसे निखारने का लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक किया जाएगा।

इस अवसर(Honoring The Winners of Science Exhibition) पर डॉ. रमेश डबास, डॉ. रेणू मलिक, डॉ. सुशीला डबास, डॉ. कपूर सिंह, डॉ. महिपाल गिल, डॉ. उषा छिल्लर सहित विद्यार्थी भी मौजूद रहे।

Also Read : हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- इसे राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा न बनाएं