गगन बावा, गुरदासपुर:
सरकारी स्कूल पढ़ाई एवं खूबसूरती के पक्ष से जहां बेहतर हैं, वहीं स्कूलों के शारीरिक शिक्षा अध्यापकों की ओर से शिक्षा विभाग के सहयोग से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट खेल मैदान बनाकर स्टूडेंट्स को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। डीईओ सेकेंडरी हरपाल सिंह संधवालिया की ओर से स्मार्ट खेल मैदान बनाने और बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने वाले शारीरिक शिक्षा टीचरों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान डीईओ संधावालिया ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का जीवन में अहम स्थान है। पढ़ाई से मनुष्य शिक्षित होता है, वही खेलें मनुष्य को तंदुरुस्त बनाती हैं और मानसिक विकास करती हैं।

उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में शारीरिक शिक्षा अध्यापक और भी मेहनत कर सरकारी स्कूलों में खेलों को प्रोत्साहित करेंगे। इस मौके पर डिप्टी डीईओ लखविंदर सिंह, एईओ कम डीएम स्पोर्ट्स इकबाल सिंह समरा ने शारीरिक शिक्षा टीचरों को बधाई देते हुए भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मीडिया कोआॅर्डिनेटर गगनदीप सिंह, बिहारीलाल, प्रदीप अरोड़ा आदि मौजूद थे।