इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
Honored with Rakesh-Sushila Memorial Award: जिला शिक्षा अधिकारी कुरुक्षेत्र अरुण आश्री ने जिले के राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय सारसा में कार्यरत वाणिज्य प्रवक्ता डॉ रघुवीर तगेजा को 27 फरवरी 2021 को सुशीला / राकेश स्मृति अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।

5 प्राध्यापिकाओं को सुशील स्मृति और 11 प्रध्यापको को राकेश स्मृति पुरस्कार दिया Honored with Rakesh-Sushila Memorial Award

यह अवॉर्ड हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन अध्यापन सेवाकालीन अभिलेख, शिक्षक वृति और बोर्ड परीक्षाओं में सराहनीय कार्यों के लिए प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार प्रति वर्ष प्रत्येक राज्य के प्राध्यापकों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरूप दिया जाता है जिसमें वर्ष 2019-20 के लिए 5 प्राध्यापिकाओं को सुशील स्मृति और 11 प्रध्यापको को राकेश स्मृति पुरस्कार दिया गया।

प्रशस्ति पत्र और 5100 रु का चेक देकर किया सम्मानित Honored with Rakesh-Sushila Memorial Award

जिला कुरुक्षेत्र से डॉ रघुवीर तगेजा का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया। पुरस्कार का चयन लिखित परीक्षा पिछले 4 वर्षों के परीक्षा परिणाम बोर्ड परीक्षा में दी गई ड्यूटी व शिक्षा के क्षेत्र में पिछले चार वर्षों के योगदान और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है।
राज्यभर के चयनित प्राध्यापकों को शिक्षा बोर्ड भिवानी के प्रांगण में  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर तथा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र और 5100 रु का चेक देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान की प्राचार्या नमिता कौशिक,जिला परियोजना सयोजक विनोद कौशिक और राजकीय वरिष्ठ मायमिक विद्यालय सारसा के प्राचार्य समेत समस्त स्टाफ सदस्यों ने डॉ रघुवीर तगेजा को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।