नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्र राव ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अगर बच्चों को समय पर उचित मंच मिले तो उनकी प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं।

हमारे क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं- डॉ. पवित्रा राव

आरपीएस इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है जिसका नतीजा है कि आज विद्यालय के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि आरपीएस विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर कृत संकल्पित हैं। भविष्य में भी उनका प्रयास है कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार खेलों व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के अवसर मिले ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।आज के सम्मान समारोह में यूथ पार्लियामेंट साइंस एग्जीबिशन सहित अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इस मौके पर हैंड ममता यादव ने भी बच्चों को समय-समय पर आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें :राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में 95 करोड़ के खरीदे जाएंगे ड्यूल डैस्क : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर श्री राम मंदिर के स्टाल पर लगी है भारी भीड़

ये भी पढ़ें : मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के तहत एसडीएम ने किया पौधारोपण

Connect With Us: Twitter Facebook