• डीएसपी यातायात सोनू नरवाल ने ईआरवी पुलिसकर्मियों को दी बधाई

Aaj Samaj (आज समाज),Honored the policemen posted on dial 112,प्रवीण वालिया, करनाल,8नवम्बर :  जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन लगातार अच्छा कार्य किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र , पंचकुला द्वारा प्रत्येक माह में राज्य के सभी जिलों में से डॉयल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर “बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ” चुनकर सम्मानित किया जाता है और उनके कार्य को “सफलता की कहानियां – हरियाणा 112” की पुस्तिका में प्रकाशित किया जाता है।

इस सूची में जिला करनाल की थाना रामनगर की डॉयल 112 ईआरवी-429 पर तैनात पुलिसकर्मी एसआई सतीश कुमार, एसपीओ जयकुमार और एसपीओ रामपाल सिंह को अच्छा कार्य करने के लिए जुलाई माह के लिए बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ और थाना घरौंडा की डॉयल 112 ईआरवी-416 पर तैनात पुलिसकर्मी एसआई बीरबल, एसपीओ प्रदीप और एसपीओ विजयपाल को अच्छा कार्य करने के लिए सितंबर माह के लिए बेस्ट परफॉर्मर ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है।

इस अवसर पर डीएसपी यातायात श्री सोनू नरवाल द्वारा दोनों ईआरवी के पुलिसकर्मियों को SERC, पंचकुला द्वारा सम्मानित होने पर आज अपने कार्यालय पर बुलाकर बधाई दी गई और सभी को आगे भी इसी तरह समर्पण भाव से आमजन की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।