Aaj Samaj (आज समाज),Honored For Excellent Work In Geeta Jayanti, पानीपत : जिला प्रशासन पानीपत द्वारा आयोजित जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में शिक्षा विभाग की तरफ से उत्कृष्ट व मनोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति देने वाले स्कूलों के प्राचार्यों को जिला शिक्षा विभाग पानीपत ने सम्मानित किया। डीईओ कुलदीप दहिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और बिजेंद्र हुड्डा बीईओ पानीपत ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन जिला कोऑर्डिनेटर ललित कला प्राध्यापक प्रदीप मलिक ने किया। डीईओ कुलदीप दहिया ने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव में शिक्षा विभाग पानीपत की तरफ से जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई, उन्होंने शिक्षा विभाग के यश, सम्मान और पहचान को बढ़ाने का काम किया है। जिसके लिए शिक्षा विभाग पानीपत ने उन स्कूल प्रमुखों के लिए हार्दिक आभार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया है।

इनको मिला सम्मान

गीता महोत्सव के नोडल अधिकारी बीईओ बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव में डॉ एमकेके आर्य स्कूल पानीपत, सैंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल पानीपत, जीवीएम स्कूल सनौली रोड़ पानीपत, दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल, बाल विकास स्कूल मॉडल टाउन पानीपत, एसडीवीएम सिटी पानीपत, एमएएसडी पब्लिक स्कूल, गीता वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भोड़वाल माजरी, द मिलेनियम स्कूल पानीपत, एसडीवीएम हुडा, बाल विकास प्रोग्रेसिव स्कूल जाटल, सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल, आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल जीटी रोड़ पानीपत ने सराहनीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन पानीपत और दर्शकों द्वारा की गई। डीईईओ पानीपत राकेश बूरा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता में जिला कोऑर्डिनेटर जयपाल सरोहा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप मलिक का भरपूर योगदान मिला जिसके लिए उन्हें भी सम्मानित किया गया। बीआरसी पानीपत बिक्रम सहरावत ने सभी स्कूल प्रमुखों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्राचार्या शिवानी कन्दौला, अंजू गर्ग, सिस्टर दीपा, बबीता भारद्वाज, अमिता कोचर, सत्यवान मलिक, नम्रता खेर, वकील चंद, गुलशन कुमार, राम मेहर, कांता खुराना, अनुपमा शाह, पुनीत कुमार, मेघा, प्रियंका कौशिक मौजूद रहे।