Haryana News: हरियाणा में निकाय पार्षदों का बढ़ेगा मानदेय

0
94
सुभाष सुधा
सुभाष सुधा

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में शहरी निकायों के पार्षदों व अन्य प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी की पहली बैठक शनिवार को चंडीगढ़ में हुई। इस बैठक में निकाय प्रतिनिधियों ने पेश होकर जहां अपनी मांग रखी, वहीं संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा हाल ही में हिसार में हुए सम्मेलन के दौरान निकाय प्रतिनिधियों की कई मांगों को पूरा किया जा चुका है, लेकिन मानदेय में वृद्धि पर पेंच फसा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले साल ही निकाय प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की थी। इसके चलते वित्त विभाग ने एक साल से भी कम समय में दोबारा मानदेय में वृद्धि नहीं करने का सुझाव दिया था। इस विवाद के बीच शहरी निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने शनिवार को हुई बैठक में नगर निगम के पार्षदों, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, तथा डिप्टी मेयर के अलावा नगर परिषद व नगर पालिका प्रतिनिधियों का वेतन बढ़ाने पर मंथन किया गया। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सरकार ने मेयर का मानदेय 20,500 रुपये मासिक से बढ़ाकर 30 हजार रुपये किया था।