Honor 300 Series : 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लांच होगा हॉनर का मोबाइल फोन

0
74
50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लांच होगा हॉनर का मोबाइल फोन
Honor 300 Series: 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ जल्द लांच होगा हॉनर का मोबाइल फोन

सबसे पहले चीन में लंच होगा मोबाइल
Honor 300 Series (आज समाज) नई दिल्ली: मोबाइल फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी हॉनर जल्द ही एक बेहतरीन मोबाइल फोन लांच करने जा रही है। सबसे पहले यह मोबाइल चीन में लांच होगा। उसके बाद विश्व के अन्य देशों में इसे लांच किया जाएगा। Honor 300 Series बजट सेगमेंट स्मार्टफोन के साथ लांच होगी, कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस सीरीज में अल्ट्रा थिन और छोटी स्ट्रेट स्क्रीन मिलने वाली है, यह इस सेगमेंट का सबसे पतला फोन बन जाएगा।

आनर 300 में कंपनी की तरफ से स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, इस सीरीज के जरिए फोन की परफॉर्मेंस और डेली टास्क एफिशिएंसी के बीच भी बढ़िया बैलेंस देखने को मिलने वाला है। कंपनी आपको इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेंन लेंस साथ ही 50 मेगापिक्सल का टेलीफोन लेंस भी मिलने वाला है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी आपको 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

1.5K रेजोल्यूशन वाला होगा डिस्प्ले

इस फोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने वाला है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8३ँ जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, यह 100ह के फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है। इसमें मिलने वाले कमरे सेटअप के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इसमें 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा भी मिलने वाला है। बायोमैट्रिक सिक्योरिटी के लिए आॅनर 300 सीरीज में कंपनी अल्ट्रासोनिक अंडर स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर आॅफर करने वाली है।

यह भी पढ़ें : खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइन का किसानों को मिलेगा मुआवजा