राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से डीजी टीम के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन अध्यक्ष रितेश महाजन की अध्यक्षता में किया गया जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जी एस सेठी, वाइस सिटी गवर्नर वन लायन देवेंद्र पाल अरोड़ा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2 इंजीनियर एसपी सोंधी, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव लायन जनक सिंह, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन हरजीत सिंह, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट पीआरओ डा. मनु शर्मा व संजीव महाजन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
अध्यक्ष रितेश महाजन, महासचिव अभिषेक डोगरा, कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, लायन विनय विग, लायन राजीव गुप्ता, लायन एस डी भल्ला, अशोक गुप्ता, मनोज लोहिया व अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण कर अतिथियों का अभिनंदन किया। अध्यक्ष रितेश महाजन ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट 321 डी बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन जीएस सेठी के कुशल नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट 321 डी नई बुलंदियों को छू रहा है। इस अवसर पर सभी सदस्यों की ओर से डी जी टीम को माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। लायन एस डी भल्ला ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर मानवता के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प और आने वाले दिनों में मेगा आई चेक कैंप भी आयोजित किया जाएगा। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ डा. मनु शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर विभिन्न प्रोजेक्टों पर कार्य कर रही है।
वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन लायन देवेंद्र पाल अरोड़ा ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर का डिस्ट्रिक्ट 321 डी में अपना विशेष मुकाम है। उन्होंने क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जीएस सेठी ने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर के प्रयास सराहनीय है और जो प्रोजेक्ट संस्था द्वारा किए जा रहे हैं वह अतुलनीय है। इस अवसर पर लायन राजन गुप्ता, विनय विग, पंकज अरोड़ा, राजीव गुप्ता पूर्व गवर्नर विनोद महाजन, चंद्रशेखर शर्मा, दिनेश अबरोल, मनोज लोहिया, दीपक सलवान, शशि शर्मा, प्रदीप भारद्वाज, अनिल खोखर, विपन गुप्ता, गौरव राजन गुप्ता, सौरभ गुप्ता व अन्य भी उपस्थित थे