नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर जनवरी माह में हुई विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर हुक्म सिंह तंवर मुख्यअतिथि व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुरेंद्र सिह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
किसी काम को करने के लिए प्रयास करने और विश्वास रखने की जरूरत : सतन सिंह
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रेस प्रवक्ता सतेंद्र यादव ने बताया कि जनवरी महिने में जीके क्वीज, गणित क्वीज, श्लोग्न प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें जीके प्रतियोगता में चंचल की टीम ने प्रथम, वर्षा की टीम ने द्वितीय तथा कोमल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। मिडल विंग में आयोजित गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में खुशी की टीम ने प्रथम, हिमांशु की टीम ने द्वितीय तथा कुनाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल के चेयरमैन सतन सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों को एक अलग मंच प्रदान करती है, इससे विद्यार्थियों में मंच पर खुलकर बोलने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्रा यह सोचकर प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेते कि पता नहीं वो इसमें सफलता प्राप्त कर पाएंगे या नहीं उनका ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है, क्योंकि किसी काम को करने के लिए प्रयास करने और विश्वास रखने की जरूरत होती है, तभी सफलता उनके कदम चुमती है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामन की। इस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – अब कंप्यूटर से हो सकेगी दिमाग में हो रही हलचल की जांच: मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनन गुप्ता
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित