Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : छाजपुर खुर्द गांव में ब्राह्मण समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष जिला पार्षद नारायण दत्त शर्मा ने की। जबकि समस्त ब्राह्मण समाज के जिला प्रधान रामरत्न शर्मा ने युवा जिला प्रधान सुनील शर्मा पट्टीकल्याणा के साथ बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। इससे पूर्व युवाओं ने बाईकों के काफिले व ढोल बजा कर हरिद्वार रोड से गांव में मुख्यातिथि को सम्मान पूर्व ले जाया गया। इस दौरान जिला प्रधान रामरत्न शर्मा ने कहा कि समाज ने जो मान सम्मान उसे दिया है उसकी सात पीढीयां भी समाज की आभारी रहेगी।

 

समाज को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे

उन्होने समाज के लोगो को बच्चें पढाने के लिए जागरूक किया और कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नही कर सकता है। शर्मा ने कहा कि समाज के इस पद पर राजनीति करना उनका ध्येय व इरादा नहीं है। समाज ने उनकी जो अच्छाई देखी है वह उसी के दम पर समाज को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे और दिन रात पहले की तरह लगें रहेगें। उन्होने कहा कि वो समाज में एकता पैदा कर अनेाखी मिशाल पैदा करने का काम करेगें। शर्मा ने कहा कि परिवार, समाज ,जिला,प्रदेश व देश का नाम रोशन करने व उसे आगे बढ़ाने में युवाओं का हाथ होता है। इसलिए युवा नशे से दूर रहें तथा योग,पढ़ाई व खेलों की तरफ ध्यान दें। इस अवसर पर प्रमोद शर्मा, मनीष, नरेश शर्मा, सतबीर फौजी, पूर्व सरपंच भाने राम शर्मा, सुभाष शर्मा आदि अनेक मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook