आज समाज डिजिटल,पानीपत:
ब्रह्माकुमारीज के थिराना स्थित ज्ञान मानसरोवर में नवनिर्वाचित पंच सरपंचों का सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर उपस्थित वक्ता गण एवं जिले भर से आये सरपंचों ने मिलकर दीप प्रज्वलन से किया।
इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज के महिला विंग की चेयरपर्सन राजयोगिनी चक्रधारी बहन, पानीपत सबजोन इंचार्ज बीके सरला बहन, बीके भारत भूषण एवं अंजू भाटिया, सांसद पत्नी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बीके चक्रधारी ने सभा में उपस्थित नव निर्वाचित पंच सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने आपको चुनकर जिस पद पर बिठाया है यह बहुत जिम्मेवारी वाला है। उन्होंने कहा अब आपका हर कदम जन कल्याण के लिए ही उठना चाहिए।
ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण ने कहा कि अगर हम समाज में श्रेष्ठ परिवर्तन लाना चाहते हैं तो एक स्लोगन सदा याद रखना कि जो कर्म मैं करूंगा मुझे देख और भी ऐसा ही करेंगे। हमें पहले खुद को बदल कर फिर यह जग बदलना है
अंजू भाटिया ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक आध्यात्मिक व्यक्ति की निर्णय शक्ति बहुत श्रेष्ठ होती है। इसलिए हमें आध्यात्मिकता से जुड़े रहना चाहिए ताकि हम जनकल्याण हेतु अच्छे निर्णय ले सके
ब्रह्माकुमारी सरला बहन ने कार्यक्रम में आए हुए मेहमानों का शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त किया। और साथ ही राजयोग मेडिटेशन द्वारा कुछ पल शांति की अनुभूति भी कराई।
बीके बहनजी ने यह बताया कि अगर हम निरंतर मेडिटेशन का अभ्यास करें तो बहुत सी अलौकिक शक्तियां हमारे अंदर आनी शुरू हो जाती हैं। इसलिए रोज सुबह उठते ही 15 मिनट हमें अपने आपको देनी चाहिए
विशेष- कार्यक्रम के दौरान सभी पंच सरपंचों को पटके पहनाए गए और ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्माभोजन भी स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें : नागरिक अस्पताल में विश्व निमोनिया दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
ये भी पढ़ें : सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक मोनिका मलिक ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें : कैल से पौवंटा साहिब हाइवे पर किसानों ने रोका काम